लेखनी कहानी -16-Feb-2022
लेखनी # दैनिक काव्य कविता प्रतियोगिता#
वियोग-संयोग
************
पुकारे जब कभी सुरमयी शाम
घेरे जब कोई याद हमारे नाम
चले आना बेहिचक भूले-बिसरे वादे थाम
कि चले गये जब रुठ कर तुम
बीता एक-एक पल जाने कितने युग सम
भरे रहे नैन हरदम अवयस्क-अश्रुओं संग
कि हर ढलती शाम अधिंयारी-दूरियां
ज्यूं-ज्यूं बढ़ती रहीं,,पिघलती मोमबत्तियां भी
बुझन-ए-कगार करीब पहुंचती रहीं
दीया मन का फिर भी जलता रहा
लौटोगे अवश्य अदृश्यी सबल-ए-विश्वास
मन-अंतस किसी कोने में इत्मीनान भरता रहा
देखो लौं विश्वास की किस कदर मुखर हो
फफक रही है,, वो बिछड़ी आकृति शनै:-शने:
करीब-समीप हमारे बढ़ती बढ़ रही है
लो आ गये तुम,, मुस्कान हमारी आंलिगन-बद्धता
को तड़प-तड़प तड़पती तरस रही है
बोलो ना तो फिर अब देर किस बात की है
वियोग की घड़ी अब संयोग आनंद में ढलती सी तब्दील रही है।।
×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×-×
#प्रतियोगिता# # दैनिक काव्य प्रतियोगिता हेतु#
मेरी प्रविष्टी।
🙏🙏 रिदिमा होतवानी 🙏🙏
Seema Priyadarshini sahay
17-Feb-2022 05:54 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
नवीन पहल भटनागर
16-Feb-2022 11:50 PM
सुंदर
Reply
Ridima Hotwani
17-Feb-2022 08:06 AM
आभार आपका सर 🙏
Reply
Ekta shrivastava
16-Feb-2022 11:46 PM
So beautiful
Reply
Ridima Hotwani
17-Feb-2022 08:07 AM
😊💓🙏 Thankyou ji
Reply